Follow Us:

खाटू श्याम धाम के लिए एचआरटीसी बस सेवा नवंबर से फिर शुरू

|

HRTC bus to Khatu Shyam: प्रसिद्ध खाटू श्याम धाम को जाने वाली प्रदेश की एकमात्र एचआरटीसी बस सेवा को नवंबर माह से फिर से शुरू किया जाएगा। गर्मियों के दौरान सवारियों की कम संख्या के कारण इस बस रूट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन अब सर्दियों के मौसम में इसे बहाल करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल, यह बस सप्ताह में एक बार चलेगी, और यदि सवारियों की संख्या में वृद्धि होती है, तो इसे सप्ताह में तीन बार चलाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

यह बस हर सप्ताह चिंतपूर्णी से शाम 4:00 बजे रवाना होकर खाटू श्याम के लिए अपने सफर की शुरुआत करेगी। इस दौरान बस भरवाईं, मुबारिकपुर, अंब, ऊना, हरोली, टाहलीवाल होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी और फिर अंबाला, पेहवा, कैथल, हिसार होते हुए सीकर खाटू श्याम तक जाएगी। कुल मिलाकर यह यात्रा 1,506 किलोमीटर लंबी होगी और बस अगले दिन सुबह 8:20 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। सप्ताह में किस दिन यह बस चलेगी, इसका निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है।