Follow Us:

नशे के खिलाफ संदेश के साथ नाहन में होगा खेल संगम-4 का आयोजन

|

Khel Sangam-4: ,नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 29 जनवरी से 3 फरवरी तक खेल संगम-4 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मां भंगायनी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और नशे के खिलाफ व्यापक संदेश देना है। प्रतियोगिता की थीम “नशा छोड़ो, खेल खेलो” रखी गई है, जो युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करने का प्रयास है।

इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ₹1,21,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को ₹55,555 की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट कीपर को भी आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रत्येक टीम को ₹5500 की एंट्री फीस जमा करनी होगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जनवरी तय की गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक टीम 9805109111 नंबर पर संपर्क कर सकती हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल करेंगे। समापन समारोह में सिरमौर के जाने-माने समाजसेवी एल.डी. शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। आयोजन के दौरान विभिन्न दिनों में जिला और प्रदेश के अन्य प्रमुख व्यक्तित्व भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

मां भंगायनी क्रिकेट क्लब के सचिव विकी पंवार ने कहा कि यह आयोजन पिछले चार वर्षों से किया जा रहा है और इसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें और नशा मुक्त समाज की दिशा में योगदान दें।