वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस से लडऩे के लिए जहां विभिन्न संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। वहीं इस कार्य में प्रदेश के सांसदों ने भी हाथ बढ़ाएं हैं। कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर ने कांगड़ा-चंबा में कोरोना से निपटने के लिए जहां अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है, वहीं बतौर सांसद अपने एक माह का वेतन पीएम केयर्स फंड में देने की घोषणा की है। सांसद किशन कपूर ने इस संबंध अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी है।