Follow Us:

कांगड़ा में जिंदा जला युवक,क्वार्टर में लगी आग, मौत

➤ कोटला में फोरलेन कंपनी के क्वार्टर में भीषण आग, 19 वर्षीय युवक की जलकर मौत
➤ पांच कामगारों ने भागकर बचाई जान, मृतक बाहर गैलरी तक पहुंचा लेकिन बच नहीं पाया
➤ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, एएसपी नूरपुर ने घटना की पुष्टि की


ज्वाली (कांगड़ा)। पुलिस थाना जवाली के तहत कोटला में देर रात्रि दर्दनाक अग्निकांड हुआ, जिसमें फोरलेन कंपनी के लिए बनाए गए क्वार्टर में अचानक लगी आग से एक युवक की झुलसकर मौत हो गई। घटना के समय क्वार्टर में कुल छह कामगार थे, जिनमें से पांच ने भागकर अपनी जान बचा ली, जबकि एक युवक आग की चपेट में आ गया।

मृतक की पहचान रोहित बरला (19) पुत्र अनिल बरला, निवासी बुड़नी रांची के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पठानकोट–मंडी फोरलेन निर्माण कंपनी ने कैहरना में अपने कामगारों के लिए अस्थायी क्वार्टर बनाए थे। रात लगभग अचानक आग भड़क उठी।

भागने की कोशिश में रोहित गैलरी तक पहुंचा, लेकिन तेज लपटों के कारण वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने अग्निकांड की पुष्टि की है।