Follow Us:

जिला कांगड़ा में अब तक 2,76,421 लोगों के हुए कोविड टेस्ट, 111 मामले अभी भी एक्टिव: गुरदर्शन गुप्ता

|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति बारे जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला में अब तक 8674 कोविड के मामले पाए गए जिसमें से 8350 रोगी ठीक हो चुके हैं और एक्टिव मामले 111 हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 2,76,421 लोगों को कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने सभी से सुरक्षा नियमों जैसे मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।

उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण भी जिला में 16 जनवरी, 2021 से जारी किया जा चुका है जिसमें अब तक 13,890 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है, जबकि 9860 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 6812 फ्रंटलाइन वर्करज़ को वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि इसी प्रक्रिया के अंतर्गत 1 मार्च, 2021 से 60 वर्ष से अधिक आयु के 5500 वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया गया है और 45-59 साल के नागरिकों, जिनको चिन्ह्ति 20 बीमारियों में कोई हो तो उनका टीकाकरण भी किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि चिन्ह्ति व्यक्ति अपने को वैक्सीन के लिए रजिस्टर करें और नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में अपना टीकाकरण करवाएं।