Follow Us:

बडूखर की कृति शर्मा एयर इंडिया में केबिन क्रू

DESK |

हिमाचल की विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की ग्राम पंचायत बडूखर की कृति शर्मा एयर इंडिया में केबिन क्रू बन गई है. इस होनहार बेटी ने अपनी इस उपलब्धि से परिजनों का नाम रोशन किया है। बता दें कि कृति शर्मा की सेकेंडरी एजुकेशन पब्लिक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बडूखर में हुई थी।

उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय चंडीगढ़ से की। उसके बाद ग्रेजुएशन और बीएड पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की। छोटी उम्र में ही कृति के पिता विनोद कुमार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। उनकी माता इंदु शर्मा का भी करोना की बीमारी के चलते निधन हो गया।

कृति शर्मा ने पहली बार ही एयर इंडिया में क्रू केबिन में प्रवेश पाया और हैदराबाद से अपनी ट्रेनिंग पूरी करके अब बंगलुरु से अपनी पहली उड़ान भरेंगी। यह होनहार बेटी अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत हैं।