Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार रात से शुरू हुए सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों के अनुसार, बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने जानकारी दी कि पांच आतंकवादियों के शव एक बाग में पड़े हुए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कब्जे में नहीं लिया गया है।
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।