Follow Us:

कुल्लू: किराना की दुकान से छुड़वाए 2 बाल मजदूर, शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

अजय ठाकुर |

बाल विकास अधिकारी ने जिला कुल्लू के भुंतर में एक किराना की दुकान और घर से दो नाबालिग लड़कों को छुड़वाया है। शिकायत के आधार पर की गई इस कार्रवाई के बाद दोनों लड़कों को बाल आश्रम में रखा गया है। महिला बाल विकास अधिकारी वीरेंद्र आर्य ने बताया कि उनको पास शिकायत आई थी कि भुंतर के शमशी में नाबालिग लड़कों से काम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर जब किरायाना दुकान पर दबिश दी गई तो वहां से एक लड़के और बाद में घर से भी दूसरे नाबालिग लड़के को छुड़वाया है।

दोनों लड़के नाबालिग होने के कारण उनको बाल आश्रम में भेज दिया गया है। आर्या ने बताया कि अब यह मामला जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष रखा जाएगा उसके बाद आगामी कार्रवाई संबंधित मालिक के खिलाफ की जाएगी।