जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति के तिंगरेट हैलीपैड से हैलीकॉप्टर के माध्यम से तीन मरीजों को कुल्लू पहुंचाया गया है। इन मरीजों में एक 10 दिन का नवजात शिशु भी शामिल है। यह उड़ान आपातकालीन के रूप में भरी गई है।
उड़ान प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि हालांकि यह उड़ान दूसरे हैलीपैड के लिए प्रस्तावित थी लेकिन मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए यह उड़ान तिंगरेट के लिए भी आपातकालीन रूप से हुई है।
उन्होंने बताया कि इस उड़ान के माध्यम से 3 मरीजों सहित 39 यात्रियों को रोहतांग दर्रा के आरपार किया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जनजातीय विभाग से मिले शैडयूल के मुताबिक चंबा जिला के किलाड़ के लिए भुंतर एयरपोर्ट से उड़ान भरी जाएगी।