<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में 73 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंजार क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाएं हैं। क्षेत्र में इको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने शोजा और जीभी वन विश्राम गृहों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा आरंभ की है। बंजार क्षेत्र में रेशम उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए 12 करोड़ रुपये की लागत से रेशम केंद्र स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 8 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले गाड़ा गुशैणी डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बंजार विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 100 करोड़ रुपये की लागत से 26 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।</p>
<p>मुख्यमंत्री ने तहसील भुंतर में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रेरी, मसहांगा, दोगाधार उठाऊ सिंचाई योजना समर्पित की जिससे लगभग 1900 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत हुरला नराईश में 10.63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली वहामी नाला उठाऊ सिंचाई योजना, बंजार क्षेत्र के दामोटी, वालागड़, चेथड़, खाबा उठाऊ सिंचाई योजना जिस पर 7.14 करोड़ रुपये की खर्च किए जाएंगे, सिनुद, हाथीथान, खोखण और हाट में 14.16 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना और बंजार क्षेत्र के भटग्रान, तुनीसेररी में 1.48 करोड़ रुपये के व्यय से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजनाओं की भी आधारशिलाएं रखीं। इन सिंचाई योजनाओं से क्रमशः 567 हेक्टेयर, 450 हेक्टेयर, 343 हेक्टेयर और 128 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।</p>
<p>मुख्यमंत्री ने गाड़ा गुशैणी में 2.47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन, 4.95 करोड़ रुपये की लागत से सैंज-दीयूरी सड़क में सात किलोमीटर की मैटलिंग और 14.87 करोड़ रुपये की लागत से नियोली-शैशर सड़क, बंजार क्षेत्र में 2.90 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हैलीपैड की भी आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि विश्राम गृह के निर्माण से इस सुन्दर क्षेत्र में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।</p>
<p>जयराम ठाकुर ने 11.61 करोड़ रुपये के व्यय से पूरा होने वाली 12.5 किलोमीटर लंबी भयून-दियार सड़क और 6.14 करोड़ रुपये के व्यय से 10 किलोमीटर की दीयूरी-शनाद-श्रीकोट सड़क के स्तरोन्यन की आधारशिला भी रखीं। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लगभग 6200 लोग लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुशैणी के भवन, 1.03 करोड़ रुपये की लागत से बंजार बस-अड्डे के नवीकरण और 2.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बंजार बस-अड्डे में कार-पार्किंग की भी आधारशिला रखीं।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(6281).jpeg” style=”height:100px; width:802px” /></p>
<p> </p>
<p> </p>
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…