Follow Us:

कुल्लूः डेढ़ साल से भूतनाथ ब्रिज को ठीक नहीं कर पाई सरकार: होतम सौंखला

गौरव, कुल्लू |

जिला कुल्लू में 10 करोड़ से बने भूतनाथ ब्रिज को डेढ़ साल बाद भी ठीक नहीं करने को लेकर अब कुल्लू के लोग धरने और प्रदर्शन करने पर उतर गए हैं। इसको लेकर हिमाचल किसान सभा जिला कुल्लू कमेटी ने लोगों को साथ लेकर कुल्लू स्थित लोक निर्माण विभाग के एसई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने सरबरी से लेकर एसई कार्यालय तक पहले रैली निकाली और फिर यहां प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रदेश की जयराम सरकार को भी किसान सभा के नेताओं ने आडे़ हाथों लिया है। हिमाचल किसान सभा के सह-सचिव होतम सिंह सौंखला ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार देश की राजधानी दिल्ली के चुनावों में केजरीवाल की दिल्ली सरकार की अलोचना कर रही है और कह रही है कि दिल्ली में कुछ विकास नहीं हुआ है। लेकिन हिमाचल प्रदेश की हालत खस्ताहाल है। वह उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर में घूमने बाले मुख्यमंत्री और विभाग के अधिकारी गहरी नींद में है प्रदेश में भारी बर्फबारी से मंत्रियों को ठंड लग रही है। इसलिए सुबिधा के लिए यह सरकार 2 फरवरी को दिल्ली में कैबिनेट की बैठक करने जा रही है।