जिला कुल्लू में 2 दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश-बर्फबारी के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। आर.एम डीके नारंग ने बताया कि बर्फबारी के चलते जिला के दर्जन से अधिक मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं। मलाणा, बरशौणी, गाड़ागुशैणी, मनाली कोठी, सोलंगनाला, चलचान सहित HRTC के करीब 60 रूट प्रभावित हुए हैं।
जानकारी के अनुसार बर्फबारी के चलते रोहतांग दर्रा और मनाली माल के अलावा लाहौल-स्पीति जिला मुख्यालय केलांग में 2 इंच के करीब बर्फबारी, मढ़ी में 1 फुट, गुलाबा और सोलंगनाला में 2 फुट, प्राचीन लोकतंत्र वाले मलाणा गांव में 2 फुट ताजा बर्फबारी हुई है।
जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती पहाड़ियों में भी ताजा बर्फबारी हुई है। इसके अलावा जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला की तमाम पहाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। उधर, ताजा बर्फबारी के चलते मनाली माल पर आसमान से गिरते फाहों को देखकर पर्यटकों के चेहरे चहक उठे हैं।