Follow Us:

कुल्लूः डेढ़ फीट बर्फ में 12 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक पहुंचाई मरीज

पी. चंद, शिमला |

सरकार बेशक घर तक सड़क पहुंचाने की बात करती हो, लेकिन आज भी प्रदेश के कई गांव इस सुविधा से वंचित हैं। कोई बीमार हो जाए तो पालकी  के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। बीते कल बंजार के गाड़ापारली पंचायत के मझान गांव की दुर्गा देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पेट दर्द के कारण गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वजनों औऱ स्थानीय लोगों ने दुर्गा देवी को अस्पताल ले जाने की योजना बनाई।

ग्रामीणों ने दो डंडों से कुर्सी को बांधकर पालकी बनाई। इस पर मरीज को डेढ़ फीट बर्फ में 12 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद 11 किलोमीटर सैंज अस्पताल तक उसे गाड़ी में ले जाया गया। दुर्गा देवी की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल के तहत गाड़ापारली पंचायत सबसे दुर्गम है। इसके बागीक्षाड़ी, बनाउगी, बड़ेहठा, मैल, मझाण, शुगाड़, शाकटी और मरौड़ गांवों के लोग आज भी सड़क सुविधा से  वंचित हैं। यहां पर जाने के लिए पैदल रास्ता भी इतना खतरनाक है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है।