Follow Us:

कुल्लू: डोहलूनाला टोल प्लाजा के विरोध में लोगों ने NH पर किया चक्का जाम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के डोहलूनाला टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों ने शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान ऊझी घाटी के लोगों ने कुल्लू-मनाली हाईवे पर बने टोल प्लाजा के विरोध में करीब तीन घंटे तक नेशनल राजमार्ग को ठप रखा। जिस कारण पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम कुल्लू अनुराग शर्मा और डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा को यहां से स्थानंतरित किया जाए साथ ही ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के साथ साथ सड़क से बर्फ़ भी हटाई जाए। ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़ और हरी चंद शर्मा में कहा उन्हें एसडीएम कुल्लू ने आश्वासन दिया है कि 15 जनवरी को एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ बैठक रखी गई है। उस दिन इन सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मांगे नहीं मानी तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।