Follow Us:

कुल्लू: पुलिस ने पलायन कर रहे 288 लोगों को वापस ठिकानों पर भेजा

गौरव, कुल्लू |

जिला कुल्लू पुलिस ने ऐसे सैंकड़ों लोगों को वापस उनके ठिकानों पर भेज दिया है जो जिला से बाहर जाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस के अनुसार कुल्लू जिला में जारी कर्फ्यू के दौरान पिछले दो दिनों में करीब 288 लोगों जिनमें अन्य राज्यों के मजदूर और हिमाचल के अन्य जिलों के लोगों ने जिला की सीमा को क्रॉस करने की कोशिश की है। ये लोग पैदल ही जिले से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने वापस उनके स्थानों पर भेज दिया है जहां वे ठहरे हुए थे। इनमें से अधिकांश लोग चोरी-छुपे नदी किनारे और पहाड़ी रास्तों से जिले से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस का सभी लोगों से विनम्र अनुरोध है कि कृपया कुछ दिनों तक जहां हैं, वहीं रहें और कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा है कि बाहरी जिलों और राज्यों के लोग जहां भी रुके हुए हैं उनको वहां से मकान मालिक, होटल मालिक या कोई भी बाहर जाने को विवश नहीं कर सकता और यदि उनके पास राशन इत्यादि नहीं है तो वह भी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।