रोहतांग दर्रा यातायात के लिए बहाल करने के बाद दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही जारी रही। लाहौल और मनाली की तरफ से 5 दर्जन से अधिक वाहनों ने दर्रा को आरपार किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को दिनभर मनाली से लाहौल की ओर से 40 वाहनों ने दर्रा पार कर लाहुल दस्तक दी। जबकि 25 वाहनों ने लाहुल से मनाली का रूख किया। लाहुल स्पीति प्रशासन ने पहले रोहतांग मार्ग पर आवाजाही को वन- वे किया था। लेकिन लोगों की डिमांड को देखते हुए वाहनों को आरपार करने की अनुमति दे दी है। एक ओर से वाहन निकलने के बाद ही दूसरी ओर से वाहनों को भेजा जा रहा है। लिहाजा, शनिवार को मनाली की ओर से आलू लेने के लिए 5 ट्रक लाहुल के लिए रवाना हुए है।