Follow Us:

कुल्लू की दिव्या ने हासिल किया मुकाम, सेना में बनी लेफ्टिनेंट

समाचार फर्स्ट |

कुल्लू के आनी की रहने वाली दिव्या का सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। आनी की होनहार बेटी दिव्या मक्कड़ ने कड़ी मेहनत और लगन से सेना में लेफ्टिनेंट बनकर जहां ऊंचा मुकाम हासिल किया है, वहीं अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। दिव्या 2 अप्रैल से भारतीय सेना प्रशिक्षण संस्थान, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई (ओटीए) में 11 महीने की ट्रेनिंग करेगी।

दिव्या ने हिमालयन मॉडल स्कूल से अच्छे अंकों में मैट्रिक की परीक्षा हासिल करने के बाद राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज हमीरपुर में प्रवेश पाया, यहां से अपने ट्रेड में टॉप कर डिप्लोमा हासिल किया। दिव्या ने अपने सपने को साकार करने के लिए अपना संघर्ष जारी रखा और  कड़ी मेहनत और लगन से प्रौद्योगिकी स्नातक में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब से डिग्री हासिल कर पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया और हाल ही में सेना में बतौर लेफ्टिनेंट का मुकाम हासिल कर क्षेत्र के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है

दिव्या की माता शिक्षा ने कहा कि उन्हें अपनी होनहार बेटी पर नाज है। दिव्या की यह उपलब्धि समाज के लिए एक प्रेरणा है। दिव्या अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता गुरुजनों और बड़ों की प्रेरणा और मार्गदर्शन मानती हैं।