Follow Us:

नगरोटा बगवां में जमीनी विवाद को लेकर हत्‍या , भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

नगरोटा बगवां में भतीजे ने चाचा की चाकू मारकर हत्या
जमीनी विवाद को लेकर हुई वारदात, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
मृतक की पहचान अशोक कुमार, टांडा मेडिकल कॉलेज में हुई मौत


हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां के लुदरेड गांव में एक भतीजे ने अपने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह वारदात उस समय हुई जब मृतक अशोक कुमार सुबह करीब 8 बजे मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक अशोक कुमार अपने दो भाइयों के साथ रहते थे और हाल ही में उन्होंने सरकारी योजना के तहत नया मकान भी बनवाया था। वे अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ यहीं रह रहे थे। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि आरोपी पक्ष को हाल ही में फोरलेन परियोजना के तहत मुआवजा मिला था, जिससे परिवार के बीच तनाव बढ़ गया था।

घटना के चश्मदीदों का कहना है कि जब अशोक कुमार घर से काम के लिए निकले तो रास्ते में उनके भतीजे सुखबिंदर ने उन्हें रोक लिया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और अचानक आरोपी ने चाकू से लगातार तीन वार कर दिए। अशोक कुमार खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर चला गया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत और गम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीनी विवाद के चलते कई बार दोनों परिवारों में तनाव देखा गया था, लेकिन हत्या तक नौबत पहुंच जाना सभी को स्तब्ध कर गया।