कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद हो गया है। वीरवार शाम के समय कुल्लू-मनाली मार्ग में 17 मील के पास भूस्खलन होने के कारण भारी मलबा मार्ग पर आ गया। जिसकी वजह से मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है और दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाईनें लगी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार यह भूस्खलन फोरलेन निर्माण के कारण हुआ है। दरअसल, पहाड़ी कच्ची हो गई थी और बारिश होते ही पहाड़ी अचानक सड़क पर आ गिरी और सड़क में मलबा जमा हो गया है। प्रशासनिक और विभाग के अधिकारी मौके पर मार्ग को बहाल करने में जुटे हुए हैं। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया भी जानकारी मिलते ही घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।
गनीमत इस बात की रही कि जिस समय पहाड़ी गिरी उस समय यहां से कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था। लेकिन पहाड़ी धंसने के कारण कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।