<p>प्रदेश में भूस्‍खलन का स‍िलस‍िला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार शाम को शिमला के रामपुर उपमंडल के क्याओ पंचायत में भूस्‍खलन की वजह से 200 भेड़-बकर‍ियां पत्‍थरों के बीच दबकर मर गईं। बता दें कि पत्‍थरों के नीचे अपने मवेश‍ियों के दबने से चरवाहे काफी भावुक द‍िखे। लोग अपने मवेश‍ियों को पत्‍थरों के नीचे तलाशते द‍िखे। भूस्‍खलन के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्‍होंने मवेश‍ियों को बचाने की कोश‍िश की। भूस्‍खलन के दौरान बड़े-बड़े पत्‍थर मार्ग पर ग‍िरे जिसे हटाने का काम जारी है।</p>
<p>प्रदेश में इन द‍िनों भूस्‍खलन की वजह से सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है। बार‍िश और भूस्‍खलन की से कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद है। बता दें क‍ि भट्टाकुफर के पास भूस्‍खलन के बाद कुछ द‍िनों पहले नैशनल हाइवे 5 ठप कर द‍िया गया था।</p>
<p>वहीं, चम्‍बा जिले में कुछ समय पहले भूस्‍खलन के बाद लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी थी। कई रास्ते बंद होने की वजह से लोगों को घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ा था। बता दें कि मौसम व‍िभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बार‍िश के साथ ही भूस्‍खलन का अलर्ट भी जारी क‍िया है।</p>
Abandoned infant Himachal: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के काला मोड़ पर एक नवजात बच्ची…
Doctor assault Chamba: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ…
हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार कर रही है कड़े प्रयास कांगड़ा…
शिमला में करंट लगने से होम गार्ड जवान की मौत मृतक की पहचान रविंद्र के…
Jairam Thakur meeting Nadda: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठनात्मक बदलाव की…
KCC Bank loan fraud caseछ कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसी) के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने…