बारिश ने सोलन जिला में खूब कहर बरपाया है। सोलन-चायल सड़क पर साधुपुल में लैंडस्लाइड हुआ, जिसके चलते सारा मलबा कीचड़ लोगों को घरों में जा घुसा। कई वाहन भी मलबे में दब गए। इससे चायल मार्ग बंद हो गया और करीब डेढ घंटे तक यातायात बाधित रहा।
जिसको बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को घधरों में घुसे मलबे को निकाला जा रहा है। देर रात हुई तेज बारिश ने साधु पुल में खूब कहर बरपाया है। पर्यटक नगरी चायल के निकट साधु पुल में भारी बारिश के चलते कई घरों और होटलों में मलबा और कीचड़ घुस गया है।
कई मोटर साईकिल कीचड़ और मलबे में दब गई है। इसके इलावा कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। जेसीबी की मदद से सड़क को बहाल करने के प्रयास चल रहे हैं वही घरों और होटलों में घुसे मलबे और कीचड़ को हटाया जा रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन दिन तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 11 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।