Follow Us:

कुल्लूः सरसाडी में डंगा धंसा, भुंतर-मणिकर्ण के बीच बडे़ वाहनों की आवाजाही बंद

गौरव, कुल्लू |

भुंतर-मणिकर्ण मार्ग में सरसाड़ी के पास सड़क का डंगा धंस गया है जिससे बडे़ वाहनों की आवाजाही थम गई है। जबकि छोटे वाहनों की आवाजाही पर भी खतरा बना हुआ है। डंगा धंस जाने के बाद यहां से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जिसके चलते यहां से लोगों को पैदल आना जाना पड़ रहा है। लिहाजा, मणिकर्ण गुरूद्वारा साहिब और राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालु भी अब मणिकर्ण नहीं जा पा रहे हैं। हालांकि क्षेत्र के लोग यहां से पैदल आरपार निकलकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं लेकिन सैलानियों और श्रद्धालुओं की आवाजाही यहां पूरी तरह से थम गई है।

गौर रहे कि भारी बारिश से जहां भूस्खलन का दौर जारी है वहीं नदी नालों ने भी रौद्र रूप धरा हुआ है। लिहाजा, सोमवार सुबह घाटी के सरसाड़ी में भी सड़क का डंगा धंस गया और बड़े वाहनों के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में घाटी के लोग जान जोखिम में डालकर यहां से सड़क को आर पार कर रहे हैं। मार्ग अवरुद्ध होने से मणिकर्ण की तरफ सैंकड़ों पर्यटक सहित पर्यटकों के बड़े वाहन, यंहा चलने वाली बसें, सेब से लदे ट्रक फंसें हुए हैं।

लिहाजा मार्ग अवरुद्ध होने से घाटी के लोग सहित पर्यटकों के लिए परेशानी सामने आई है। यदि यह डंगा पूरी तरह से बैठ जाता है तो मार्ग छोटे-बड़े वाहनों के लिए कई दिनों तक अवरुद्ध हो जाएगा। फिलहाल छोटे वाहन जान जोखिम में डालकर आर पार हो रहे हैं।