राजधानी शिमला के भारी बारिश के चलते हिमलैंड और टालैंड में भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन की चपेट में आने से पांच से छह गाड़ियां दब गईं. इससे शहर में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. सुबह करीब 10:00 बजे तक सड़क से मलबे को हटाया जा सका. एक एक पेड़ भी गिर गया. गनीमत रही कि कोई भूस्खलन व पेड़ की चपेट में नहीं आया.
मलबे की चपेट में आई गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी थीं. मलबा सड़क पर आने के साथ ही शिमला-कुफरी हाईवे भी बंद हो गया. उधर, छराबड़ा के पास रात करीब 1:00 बजे हाईवे पर एक ट्रक व पिकअप गाड़ी पलटने ने वाहनों की आवाजाही थमी रही. इससे शिमला से लेकर छराबड़ा होते हुए कुफरी तक ट्रैफिक जाम हो गया. सेब की गाड़ियां और बसें सुबह तक हाईवे पर फसी रहीं. सैकड़ों स्थानीय लोगों व पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.