सुबह यानी बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद तेज धूप से शिमला मार्ग पर पहाड़ दरकने से भारी लैंड स्लाइडिंग हुआ है। जिससे देहरादून-पांवटा-नाहन-शिमला हाईवे पर यातायात ठप हो गई जो अब तक बहाल नहीं हो सकी है। इस मार्ग में दर्जनों वाहन हाईवे के दोनों तरफ फंसे हुए हैं। अधिक परेशानी रेणुका जी की तरफ आने जाने वालों को हो रही है। बसों में अदला बदली तो हो रही है लेकिन यात्री निचली सड़क में फंसे हुए है।
गौरतलब है कि दोपहर दोसडक़ा व जमटा के बीच जबरदस्त लैंड स्लाइडिंग हुआ था। जिससे हजारों टन मलवा सड़क में जमा हो गया और हाईवे बंद हो गया था।