-
हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत
-
मरने वालों में हिसार के 3 छात्र, घायल युवती कुल्लू अस्पताल में भर्ती
-
पहाड़ी से गिरे भारी पेड़ ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को चपेट में लिया
ManikaranTragedy: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मणिकर्ण में लैंडस्लाइड में मारे गए 6 लोगों में से तीन हरियाणा के छात्र हैं, जो सेक्टर 14 स्थित हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग (HSDM) में अध्ययनरत थे। इस हादसे में सेक्टर 14 की ही प्राची नामक युवती घायल हुई है, जिसे कुल्लू के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान हिसार के तारा नगर निवासी मनीष, हांसी के गुलशन और मूल रूप से बरेली की रहने वाली, हिसार के ओम विश्वविद्यालय की छात्रा दिनता के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, 17 छात्रों का एक दल हिमाचल घूमने गया था। रविवार को जब वे मणिकर्ण गुरुद्वारे पहुंचे, तो इनमें से चार छात्र सड़क किनारे मैगी खाने चले गए थे। तभी अचानक पहाड़ी से भारी-भरकम पेड़ गिरा और इन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रों का दल 28 मार्च को हिसार से रवाना हुआ था और रविवार को उनकी वापसी होनी थी।
पढ़ें मरने वालों और घायलों की सूची
HSDM इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर दिनेश जांगिड़ ने बताया कि हादसे के समय कुछ छात्र गुरुद्वारे में थे और कुछ दूसरी गाड़ी में सामान लेने गए थे। वहीं, बताया जा रहा है कि हादसा तेज आंधी और बारिश के कारण लैंडस्लाइड होने से हुआ। पहाड़ी से गिरे पेड़ ने सड़क किनारे खड़ी करीब 5-6 गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल प्राची के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, और प्रशासन ने मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है। यह दर्दनाक हादसा हिमाचल घूमने गए छात्रों के लिए एक भयावह त्रासदी साबित हुआ।



