Follow Us:

Pre-Monsoon: हिमाचल में तेज बारिश से लैंडस्लाइड, शिमला में टूटी सड़क, जतोग में क्षतिग्रस्त वाहन

हिमाचल में बारिश से लैंडस्लाइड, शिमला-जुब्बल में सड़क टूटी, जतोग में वाहन क्षतिग्रस्त
22-23 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 5 जिलों में खतरे की चेतावनी
मंडी के स्कूल में भरा पानी, मानसून 3-4 दिन पहले देगा दस्तक



हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भूस्खलन (Landslide) की घटनाएं सामने आई हैं। सबसे गंभीर स्थिति शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र में देखने को मिली, जहां त्यूणी-हाटकोटी सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया, जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।

वहीं, शिमला के जतोग कैंट क्षेत्र में भूस्खलन से एक पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
मंडी जिला के पंडोह में स्थित शहीद इंद्र सिंह माध्यमिक स्कूल परिसर में बारिश का पानी भर जाने से बच्चों की पढ़ाई और स्कूल गतिविधियां बाधित हो गई हैं। कांगड़ा और मंडी जिले में भी सुबह से ही बारिश जारी है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से अगले पांच दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना है। आज अधिकतर भागों में हल्की बारिश होगी।

22 और 23 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शिमला, सोलन और मंडी जिलों के लिए यलो अलर्ट घोषित किया गया है।

इसके साथ ही मानसून भी जल्द ही हिमाचल में दस्तक देने वाला है। दक्षिण पश्चिम मानसून अगले एक-दो दिन में सिरमौर जिले से एंट्री ले सकता है और इसके बाद हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा व सोलन होते हुए चार-पांच दिनों में पूरे प्रदेश को कवर करेगा। इस बार मानसून तीन-चार दिन पहले पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट होगी और कई क्षेत्रों में 6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान नीचे आ सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।