बिलासपुर जिला के नैनादेवी के बस्सी ब्लॉक के खट्टेवाल जंगल में एक तेंदुए का शव बरामद किया गया। जिसकी सूचना जंगल से गुजर रहे पशु चराहों ने वन विभाग को दी। जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, वन अरण्यपाल बिलासपुर आरएस पटियाल ने मामले की जानकारी देते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शिकार की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दें की बीते डेढ़ माह में वन्य जीवों की मौत का यह तीसरा मामला सामने आया है।