हिमाचल

अगर आप भी हैं ‘डार्क सर्कल्स’ से हैं परेशान तो ये घरेलू नुस्खे आएंगे बहुत काम…

हमारे चेहरे पर बिगड़ी लाइफस्‍टाइल का सबसे पहला लक्षण होता है आंखों के नीचे बढ़ते डार्क सर्कल. जी हां, भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हेल्‍दी खाना खाने से चूक रहे हैं और घंटों लैपटॉप पर काम करने के लिए मजबूर हैं. इसके अलावा, ऑफिस की डेडलाइन्‍स, बढ़ता स्‍ट्रेस, कम नींद लेना, दूषित वातावरण और खुद का ख्‍याल नहीं रखने की आदत ट्रिगर का काम करते हैं. इन सारी चीजों का असर हमारी सेहत पर पड़ता है और आंखों के नीचे काले घेरे सबसे पहले हमारे चेहरे पर नजर आने लगते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव लाएं और घरेलू नुस्‍खों की मदद लें तो आप कुछ ही दिनों में इन काले घेरों को दूर कर सकते हैं. तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू तरीके जिनसे आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते हैं….

1. टमाटर और नींबू

टमाटर न सिर्फ डार्क सर्कल कम करते हैं, बल्कि त्वचा भी कोमल बनाते हैं.आप एक चम्मच टमाटर का जूस लीजिए, उसमें एक चम्मच नींबू मिलाइए और फिर इस मिक्सचर को आंखों पर लगाइए.इसे 10 मिनट तक लगा रहने दीजिए और फिर धो लीजिए.इसे दिन में कम से कम दो बार करें, डार्क सर्कल कम होने लगेंगे।

2. आलू का रस

आलू भी डार्क सर्कल कम करने में मदद करता है.आलू को कद्दूकस कीजिए और जितना हो सके, आलू का जूस निकाल लीजिए.फिर थोड़ी सी रुई लीजिए.उसे आलू के रस में पूरी तरह भिगोकर आंखों पर रखिए. ध्यान रहे कि रुई उस पूरे हिस्से पर होनी चाहिए, जितना हिस्सा काला है.एक हफ्ते के अंदर आपको असर दिखने लगेगा।

3. टी बैग 

आपने वो टी-बैग तो देखे ही होंगे, जो महीन कपड़े के होते हैं और जिनके अंदर चाय पत्ती भरी होती है. इनकी मदद से भी आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकता हैं.इसके लिए टी बैग लीजिए.अगर ग्रीन टी हो, तो बेहतर है.इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दीजिए.जब ये ठंडे हो जाएं, तो इन्हें आंखों पर रखिए. यह प्रॉसेस घर में जितना बार हो सके, करें।

4. बादाम का तेल

बादाम में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है और इसका तेल त्वचा को कोमल बनाता है.आपने बाज़ार में बादाम के तेल के ढेर सारे प्रॉडक्ट्स बिकते देखे होंगे.इसका इस्तेमाल बेहद आसान है.आपको थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर डार्क सर्कल्स पर लगाना है, हल्के हाथों से मसाज़ करनी है और फिर ऐसे ही छोड़ देना है.सुबह जब सोकर उठें, तो आंखें धो लें.हफ्तेभर में असर दिखना शुरू हो जाएगा।

5. ठंडा दूध

ठंडे दूध के लगातार इस्तेमाल से न सिर्फ आप डार्क सर्कल्स खत्म कर सकते हैं, बल्कि अपनी आंखें भी बेहतर कर सकते हैं.आपको करना यह है कि रुई को कटोरी में रखे ठंडे दूध में डुबोना है और फिर उसे डार्क सर्कल्स वाली जगह रखना है.ध्यान रहे कि डार्क सर्कल वाला पूरा एरिया ढका हो.10 मिनट तक रुई रखे रहें और फिर सादे पानी से आंखें धो लें।

6. संतरे का जूस

संतरे का टेस्ट किसे नहीं पसंद होता! आप भी संतरे खाते होंगे.अगर डार्क सर्कल्स हैं, तो संतरे उसमें भी मदद कर सकते हैं.आपको संतरे के जूस में कुछ बूंदें ग्लिसरीन मिलानी होगी और इस मिक्सचर को डार्क सर्कल्स के ऊपर लगाना होगा.इससे न सिर्फ डार्क सर्कल्स खत्म होंगे, बल्कि आंखों में नेचुरल चमक भी आएगी।

7. योग और ध्यान

जब बात घरेलू उपायों की हो रही है, तो इसमें योग और ध्यान भी शामिल है.जैसा हमने आपको बताया कि डार्क सर्कल्स के लिए खराब लाइफस्टाइल भी ज़िम्मेदार है, तो इसमें योग से मदद मिल सकती है.घर में कुछ मिनटों तक योग और ध्यान करने से न सिर्फ डार्क सर्कल्स कम होंगे, बल्कि पूरा शरीर बेहतर होगा।

8. खीरा

आपने टीवी पर या ब्यूटी पार्लर में देखा होगा कि लोगों की आंखों पर खीरे की स्लाइस रखी होती हैं.वह सिर्फ फैशन के लिए नहीं रखा जाता है.खीरे का आंखों की सेहत से सीधा वास्ता है.इसके लिए आपको खीरे को आधे घंटे तक फ्रिज में रखना होगा और फिर उनकी स्लाइस काटकर आंखों पर रखनी होंगी.इन स्लाइसेस को 10 मिनट तक आंखों पर रखा रहने दें और फिर आंखें धो लें.आप फ्रेश महसूस करेंगे और कुछ दिनों में डार्क सर्कल्स भी कम होने लगेंगे।

9. पुदीने की पत्तियां

पुदीना यानी मिंट, जिसे आप इसकी रिफ्रेशिंग क्वॉलिटी के लिए इस्तेमाल करते हैं.वैसे इसका इस्तेमाल डार्क सर्कल्स से निपटने के लिए भी किया जा सकता है.करना यह है कि कुछ पत्तियों को पीसकर उसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाना है. इस पेस्ट को डार्क सर्कल पर लगाना है.10 मिनट तक इसे यूं ही रखे रहें और फिर ठंडे पानी से धो दें.इसे रोज़ाना रात में लगाएंगे, तो हफ्तेभर में फर्क दिखने लगेगा.

10. गुलाबजल

जब त्वचा के कायाकल्प की बात आती है, तो गुलाबजल का कोई सानी नहीं है.इसे आप त्वचा साफ करने और खुद को रिफ्रेश करने के साथ-साथ डार्क सर्कल मिटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.रुई को गुलाबजल में भिगोइए और उन्हें डार्क सर्कल पर रखिए.15 मिनट रुई को आंखों पर रखे रहिए और फिर ठंडे पानी से आंखें धो लीजिए.एक महीने तक लगातार यह प्रॉसेस करने पर असर दिखने लगेगा.

11. छाछ और हल्दी

हल्दी के अपने फायदे हैं.यह एंटी-बायोटिक होती है, जिसे सब्ज़ी में डालने के अलावा दूध में डालकर पिया जा सकता है और चोट पर भी लगाया जा सकता है.वहीं खाने के बाद छाछ को सबसे बढ़िया माना गया है.आप दो चम्मच छाछ लीजिए और उसमें चम्मच भर हल्दी मिला दीजिए.फिर इस पेस्ट को डार्क सर्कल पर लगाइए और 10 मिनट तक लगा रहने दीजिए.इसके बाद गर्म पानी से आंखें धो लीजिए.

Vikas

Recent Posts

शनिवार से कुंजम दर्रा यातायात के लिए पूरी तरह बंद , नोटिफिकेशन जारी

Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…

10 minutes ago

महाराष्ट्र-झारखंड नतीजों के बीच शिमला में राहुल और सोनिया गांधी

Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…

29 minutes ago

मां का खौफनाक कदम: दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी करनी चाही पर नहीं आई मौत

Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…

54 minutes ago

हिमाचल CPS विवाद: 9 विधायकों की सदस्यता पर संकट टला, कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट में राहत

Himachal CPS controversy: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की रणनीति को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि…

1 hour ago

PCC के गठन की कवायद तेज, पर्यवेक्षक नियुक्‍त, देंगे फीडबेक

AICC observers in Himachal Pradesh: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस…

20 hours ago

कांगड़ा जिला को आपदा प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए राज्य में मिला पहला स्थान

Kangra District disaster management: हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांगड़ा जिला को स्वयंसेवियों के…

23 hours ago