Follow Us:

धर्मशाला: एग्जाम हॉल की बत्ती गुल, स्टूडेंट्स ने मोमबत्ती जला दिया पेपर

समाचार फर्स्ट |

पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज धर्मशाला में मंगलवार को IGNOU की एमए हिंदी और अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही थी। ओल्ड हॉल में पेपर शुरू होते ही बिजली गुल हो गई। मौसम खराब होने के चलते हॉल में अंधेरा होने के चलते स्टूडेंट्स को मोमबत्तियां जलाकर परीक्षा देनी पड़ी।

कॉलेज प्रशासन ने IGNOUकी वार्षिक परीक्षाओं के चलते कोई विशेष प्रबंध नहीं किए थे। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व ही लाखों रुपए खर्च करके जेनरेटर सेट खरीदा है, लेकिन जेनरेटर सप्लाई कॉलेज के परीक्षा केंद्रों के साथ नहीं जोड़ी गई है। मंगलवार को इग्नू के 150 स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे थे जिन्हें मजबूरी में मोमबत्ती जला कर पेपर देना पड़ा।

वहीं, धर्मशाला कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो सुनील मेहता ने बताया कि विद्युत सप्लाई अवरुद्ध होने के चलते परीक्षा दे रहे छात्रों को असुविधा हुई लेकिन इसके अतिरिक्त कोई हल नहीं था।