हिमाचल में अब जाम छलकाने वालो को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। पहली अप्रैल से हिमाचल में शराब के दाम बढ़ गए हैं। हर बोतल पर 30 से 60% तक की वृद्धि की गई है. ठेकों के बाहर नई रेट लिस्ट भी लगा दी गई हैं। इसका कारण प्रदेश के हर जिले में शराब के अलग-अलग दाम वसूले जाएंगे।
हिमाचल सरकार ने वित्त वर्ष 2024 2025 के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की तरह शराब बेचने का फैसला किया है। शराब की जो बोतल पहले ₹500 मिलती थी. उसके दाम अब ₹700 तक कर दिए गए हैं और महंगी शराब की बोतल के दाम भी 300 से ₹400 बढ़ा दिए गए हैं.
इसके अलावा बियर की बोतल भी अब शराब के ठेकों में ₹300 में मिलेगी. हिमाचल में अब बोतलो पर एमआरपी की जगह एमएसपी लिखा गया है। ऐसे में शराब विक्रेता अपनी मर्जी से शराब का दाम तय कर सकता है। वहीं, खुले बाजार में शराब बिक्री को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। किसी ठेके में महंगे दाम पर शराब बेची जा रही होगी तो ग्राहक दूसरे ठेके पर जाकर रेट पता करेगा।