Follow Us:

मंडीः नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने दोस्तों और अपने परिवार के साथ रंगों को पानी में मिलाकर जमकर खेली होली

पी. चंद |

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोगिंदर नगर में रंगो के पावन पर्व होली का त्योहार मनाया गया। लेकिन हर साल की तरह इस साल इस त्यौहार में वह बात नहीं दिखी, जिस प्रकार से हर वर्ष देखने को मिलती थी। इस वर्ष जहां एक और क्षेत्र की जनता में अपने प्रिय सांसद स्वर्गीय राम स्वरूप शर्मा को खोने का गम देखने को मिला। वहीं, सरकार द्वारा कोरोना के चलते होली न खेलने का जो आह्वान किया गया था, उसका भी पूरा पूरा असर देखा गया। ना तो बाजारों में और ना ही राजनेताओं के घर पर किसी प्रकार की होली की कोई चहल-पहल दिखी।

हालांकि इस सब में हर जगह छोटे छोटे बच्चों ने अपने गली मोहल्ले के दोस्तों और अपने परिवार के साथ रंगो के बजाए पानी के साथ जमकर होली खेलने का आनंद लिया। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला विभिन्न स्थानों सहित जलपेहड़ गांव में, जहां पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने दोस्तों और अपने परिवार के साथ रंगों को पानी में मिलाकर जमकर होली खेली और डीजे की धुनों पर भी नाच कर होली के त्यौहार का खूब आनंद लिया।