-
कांगड़ा जिले के कुतकाणा देहरी खड्ड में मिला जिंदा ग्रेनेड, क्षेत्र में मची दहशत
-
भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर ग्रेनेड को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया
-
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की
Indian Army Bomb Disposal Squad: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के कुतकाणा देहरी खड्ड में रविवार को एक जिंदा ग्रेनेड मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह ग्रेनेड एचई-36 मॉडल का था और उसकी पिन लगी हुई थी, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय युवक ने खड्ड में एक संदिग्ध लोहे की गोल वस्तु देखी। उसे शक हुआ कि यह कोई विस्फोटक हो सकता है, इसलिए उसने तुरंत रविवार सुबह स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जिला पुलिस नूरपुर की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जांच के दौरान पाया गया कि यह वास्तव में एचई-36 मॉडल का एक जिंदा ग्रेनेड था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया और जिला प्रशासन से सहायता मांगी। इसके बाद, भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। सेना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रेनेड को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
जिला पुलिस नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना रैहन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियोग संख्या 17/25 के तहत धारा 3 (विस्फोटक पदार्थ अधिनियम) और धारा 125 बीएनएसएस के अंतर्गत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला पुलिस नूरपुर ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दें और खुद से कोई छेड़छाड़ न करें। पुलिस ने यह भी कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है कि यह ग्रेनेड वहां कैसे पहुंचा और इसके पीछे कौन है।



