Follow Us:

भगवान राम भाजपा के नहीं पेटेंट, राम के नाम पर केवल राजनीति कर रही है भाजपा: गोमा

desk |

भगवान राम भाजपा के नहीं पेटेंट, राम के नाम पर केवल राजनीति कर रही है भाजपा: यादवेंद्र गोमा

हिमाचल प्रदेश सरकार में आयुष ओर खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. यादविंदर गोमा ने कहा कि भाजपा भगवान राम को पेटेंट बनाने की कोशिश कर रही है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी की आस्था का केंद्र हैं. सभी भगवान राम को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि राम मंदिर निर्माण का काम बीजेपी के कार्यकाल में हुआ, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि भाजपा भगवान राम को अपना पेटेंट बताए.

खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले भाजपा नेताओं ने मंदिरों में घूम कर झाड़ू-पोछा लगाने का काम किया. उन्होंने पूछा कि भाजपा को प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही सफाई का ध्यान क्यों आया? अब भाजपा नेता मंदिरों की सफाई क्यों नहीं कर रहे हैं?

उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को ठगने का काम कर रही है. पहले जनता को 15 लाख रुपए के नाम पर ठगा. इसके अलावा लोगों को काला धन वापस लाने और 2 करोड़ नौकरी सालाना देने का भी वादा किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि साल 2019 में जब आतंकियों ने पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हमला किया, तब इसकी सिंपैथी भी भाजपा ने लेने का काम किया. उन्होंने कहा कि अब साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा भगवान राम को अपना हथियार बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं कि कोई कांग्रेस का नेता राम मंदिर नहीं गया. राहुल गांधी उस वक्त भारत जोड़ो ने यात्रा में थे और उन्होंने वहां मंदिर में दर्शन करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें वहां उन्हें रोकने का काम किया गया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बीजेपी के झूठ से बचे.

वहीं सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम को लेकर मंत्री यादवेंद्र गोमा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने लोगो की समस्याओं को उनके घर द्वार जाकर हल करने को लेकर यह कार्यक्रम शुरू किया है और मंत्री गांव में जाकर आम लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं

वहीं उन्होंने भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जनमंच की तरह नहीं है बल्कि इसमें लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है कोई बड़े तामझाम नही किया जाता है इसमे जो समस्या लोगो की होती है उसका मौके पर निपटारा किया जाता है ।