हिमाचल में नशे के खिलाफ सख्त कदम, कानून में बदलाव की जरूरत : मंत्री जगत सिंह नेगी

|

  • नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज – हिमाचल सरकार ने नशे पर नियंत्रण के लिए पुलिस बल बढ़ाया, कई गिरफ्तारियां हुईं
  • सिंथेटिक ड्रग्स पर चिंता – हर वर्ग के लोग इसकी चपेट में, कानून में बदलाव की जरूरत
  • सूखे से निपटने की तैयारी – बागबानी मंत्री ने मानसून में कम बारिश-बर्फबारी को लेकर जताई चिंता

Himachal drug control: हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते खतरे को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। प्रदेश में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बागबानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई थी। इसके तहत प्रदेश में कई नए पुलिस थाने खोले गए हैं और पुलिस बल की संख्या भी बढ़ाई गई है, ताकि नशे पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

मंत्री ने कहा कि खासतौर पर सिंथेटिक ड्रग्स का सेवन समाज के हर वर्ग में बढ़ रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में भांग, चिट्टा और अन्य सिंथेटिक ड्रग्स के लिए समान कानून लागू है, लेकिन इसमें बदलाव की जरूरत है ताकि अलग-अलग ड्रग्स के लिए सख्त और प्रभावी कानून बनाए जा सकें।

इसके अलावा, प्रदेश में हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन इस बार मानसून सीजन में औसत से कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है। बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए सरकार को सूखे से निपटने के लिए पहले से तैयारियां करनी होंगी, ताकि आने वाले दिनों में किसानों और बागवानों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।