देशभर में रसोई गैस के दाम 1 हजार के करीब पहुंच गए हैं। इस बढ़ती महंगाई के बीच ऊना वासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। यहां लोगों को पहली बार अंडरग्राउंड पाइपलाइन से एलपीजी गैस की सुविधा मिलने जा रही है। इस सुविधा से एक और जहां लोगों को बार-बार सिलेंडर भरवाने से छुटकारा मिलेगा तो वहीं लोगों को एक सिलेंडर भार जितनी गैस करीब 300 रुपये सस्ती मिलेगी। यानी एक सिलेंडर गैस के दाम यदि एक हजार हैं तो उतनी ही गैस उपभोक्ताओं को 700 रुपये में पड़ेगी।
6 हजार रुपये में मिलेगा कनेक्शन
ऊना के रक्कड़ कॉलोनी के करीब 250 परिवारों में 15 दिन के भीतर इसकी शुरुआत हो रही है। इसके बाद अन्य वार्डों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। क्षेत्र में पाइपलाइन गैस कनेक्शन लेने के लिए करीब 1000 आवेदन आ चुके हैं। लोगों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। एक गैस कनेक्शन की कीमत 6 हजार रुपये है जिसमें से 5500 रुपये रिफंड किए जाएंगे।
शहर के हर घर तक पहुंचाई जाएगी पाइपलाइन से गैस
बदा दें कि पाइपनाइन से गैस की सुविधा भारत गैस देने जा रही है। ऊना में गैस की सप्लाई नंगल प्लांट से होगी। इसके लिए रक्कड़ कॉलोनी तक पाइपलाइन बिछा दी गई है। शहर में लगभग 35 किलोमीटर के नगर परिषद क्षेत्र में यह गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा जिला मुख्यालय ऊना और आसपास के क्षेत्रों में भी पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे ऊना शहर के हर घर तक अंडरग्राउंड एलपीजी गैस पाइपलाइन से पहुंचाई जाएगी। इसके लिए हर वार्ड में एक मेन गैस आउटलेट बनाया जाएगा। जहां से गैस पाइपलाइन के जरिए हर घर तक पहुंचाई जाएगी।
Post-Monsoon Drought Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से बारिश न होने के…
Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…