Follow Us:

उपचुनावों में पहली बार होगा M3 तकनीक का इस्तेमालः ADC प्रियंका वर्मा

मनोज धीमान |

प्रदेश में होने जा रहे आगामी उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग भी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। सिरमौर जिला के पच्छाद में उपचुनाव के मद्देनजर चुनावी कर्मचारियों को चुनाव आयोग की टीम द्वारा चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन उपचुनाव में पहली बार एमथ्री तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि प्रदेश में पहली बार होगा।

अतिरिक्त जिला उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने बताया कि एमथ्री मशीन VSDU यानि विविपेट स्टेटस डिस्प्ले यूनिट से लैस है जबकि पहले इसका M2 मशीनों के साथ अलग से इस्तेमाल करना पड़ता था। M3 मशीन पहले की मशीनों से हल्की हैं जो हैंडल करने में भी काफी आसान है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में विशेष रूप से इस नई तकनीक के बारे में कर्मचारियों को जानकारी दी जा रही है ताकि चुनावी प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके। प्रदेश में उपचुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है लिहाजा चुनाव आयोग भी चुनावी प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद नज़र आ रहा है। बता दें कि जिला कांगड़ा के धर्मशाला में भी उपचुनाव होने हैं।