Follow Us:

हिमाचल आ रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी! 27 अगस्त को पहुंचेंगे शिमला

पी.चंद |

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हिमाचल की राजधानी के शिमला दौरे पर आएंगे। राजधानी में वह एक निजी विज्ञापन की शूटिंग के लिए आएंगे। इस दौरान राजधानी के साथ लगते क्षेत्रों में शूटिंग करते दिखाई देंगे। एमएस धोनी क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद पहली बार शिमला आएंगे। इससे पहले वह कई बार धर्मशाला में क्रिकेट खेलने के लिए आ चुके हैं लेकिन राजधानी शिमला में उनका यह पहला दौरा होगा।

स्टेट गैस्ट का दर्जा देने की तैयारी में सरकार

एमएस धोनी के राजधानी आने पर राज्य सरकार उन्हें स्टेट गैस्ट का दर्जा देने की तैयारी में है। पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमएस धोनी 27 अगस्त को शिमला पहुंच जाएंगे। इसके बाद 31 अगस्त तक वह शिमला में शूटिंग में व्यस्त रहेंगे। राजधानी के दौरे में उनका कई जगहों पर प्रवास का कार्यक्रम है जिसे अभी गुप्त ही रखा गया है। क्रिकेट स्टार होने के नाते एमएस धोनी के देश की तरह प्रदेश भर में लाखों चाहने वाले हैं, ऐसे में उन्हें सरकार द्वारा पुख्ता सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाएगी।

रहने व शूटिंग का पूरा शैड्यूल तैयार

एड फिल्म के आयोजकों द्वारा उनके राजधानी में रहने एवं शूटिंग का पूरा शैड्यूल तैयार किया गया है। राजधानी में इससे पहले भी दर्जनों फिल्म एवं विज्ञापनों की शूटिंग हो चुकी है लेकिन धोनी पहली बार राजधानी में शूटिंग करते नजर आएंगे। इन दिनों पहले से मुंबई के कई फिल्म स्टार मनाली में शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के लिए हिमाचल की शांत एवं खूबसूरत वादियां फिल्मकारों को आकॢषत कर रही हैं, जिससे प्रदेश में पर्यटन सहित कारोबारियों की आमदनी में भी इजाफा होगा।