HRTC Bus Tyre Incident : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में बुधवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दलाश से आनी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस का अचानक टायर निकल गया और लुढ़कता हुआ सड़क की दूसरी ओर पहुंच गया। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को नियंत्रित रखा और बड़ा हादसा होने से बच गया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे निमला के पास यह घटना घटी। उस समय बस में 13 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस की मरम्मत एक दिन पहले ही रामपुर में करवाई गई थी। बावजूद इसके, यह तकनीकी खामी सामने आई, जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब एचआरटीसी बसों में इस तरह की लापरवाही सामने आई हो। 31 जनवरी को भी नित्थर से रामपुर जा रही एचआरटीसी बस का खेगसू में टायर खुल गया था, जिससे बस सड़क से लगभग बाहर हो गई थी। उस समय भी चालक की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया था।
यात्रियों ने जताई नाराजगी
यात्रियों ने परिवहन निगम की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बसों की नियमित जांच और मेंटेनेंस में गंभीरता बरती जानी चाहिए। यदि समय पर सही मरम्मत न हो, तो ऐसे हादसे कभी भी गंभीर रूप ले सकते हैं।



