धर्मशाला में 1 किलो चरस के साथ तीन तस्कर धरे गए

|

Dharamshala drug bust: धर्मशाला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर शाम तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धर्मशाला बस स्टैंड के पास सुधेड़ गांव में एक कार से 1 किलो 58.5 ग्राम चरस बरामद की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंडी जिले के कटोला निवासी जगदीश कुमार (30), कुल्लू जिले के पीज निवासी सुनील कुमार (24) और दुग्गीलग निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है।

कांगड़ा की एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध वाहन एचपी 58-7972 में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। इस पर पुलिस टीम ने इलाके में गश्त बढ़ाई और वाहन को रोका। तलाशी लेने पर कार से 1 किलो 58.5 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह नशा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। प्रशासन इस कार्रवाई को क्षेत्र में नशे के नेटवर्क पर लगाम कसने के लिए एक अहम कदम मान रहा है।