-
शिमला के जुबड़हट्टी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, एटीआर विमान को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा
-
विमान में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल पुलिस के डीजीपी भी सवार थे
-
तकनीकी दिक्कत के कारण एलाइंस एयर ने धर्मशाला की फ्लाइट रद्द की
Shimla ATR emergency landing: शिमला के जुबड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला आ रही एलाइंस एयर की एटीआर विमान सेवा ने आधे रनवे पर लैंडिंग की, जिससे विमान को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक का सहारा लेना पड़ा। हालात को भांपते हुए एयरलाइन ने पहले ही यात्रियों को सतर्क कर दिया था, जिससे किसी प्रकार की अफरातफरी नहीं हुई।
इस विमान में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल पुलिस के डीजीपी भी सवार थे। सभी यात्रियों के लिए यह एक भयावह अनुभव रहा। लैंडिंग के बाद तकनीकी खामी के चलते विमान को आगे धर्मशाला नहीं भेजा गया और एयरलाइन ने इसकी अगली उड़ान को रद्द कर दिया।
छोटे रनवे के कारण जोखिमपूर्ण लैंडिंग
गौरतलब है कि जुबड़हट्टी एयरपोर्ट का रनवे अन्य हवाईअड्डों की तुलना में छोटा है, जिससे यहां लैंडिंग हमेशा चुनौतीपूर्ण रहती है। सोमवार को मौसम पूरी तरह साफ था, लेकिन रनवे की लंबाई कम होने की वजह से पायलट को अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े।
एलाइंस एयर की यह एटीआर सेवा दिल्ली-शिमला-धर्मशाला और कुल्लू मार्ग पर वैकल्पिक रूप से संचालित होती है। आमतौर पर दोपहर में यह विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरता है और अगली सुबह फिर से अपनी सेवा शुरू करता है। हालांकि, इस घटना के चलते सोमवार की बाकी उड़ानें रद्द कर दी गईं।
विमानन सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
इस घटना ने शिमला एयरपोर्ट पर विमानन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों और विशेषज्ञों का मानना है कि जुबड़हट्टी एयरपोर्ट के रनवे को और सुरक्षित बनाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।