-
रामपुर डिपो की बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
-
बस पूरी तरह जलकर खाक, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित
-
स्थानीय लोगों ने HRTC की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, पुरानी बसें हटाने की मांग
HRTC Bus Fire: शिमला जिले के रामपुर में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की रामपुर डिपो की एक बस में अचानक आग लग गई, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना शिंगला के हाउसिंग बोर्ड के पास की बताई जा रही है। सुबह करीब 11:30 बजे बस ड्राइवर मदन यात्रियों को बिठाने के लिए बस रोक रहे थे, तभी उन्होंने बस के अंदर से धुआं निकलते देखा। उन्होंने बिना देर किए सभी यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा। कुछ ही देर में पूरी बस आग की चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई।
स्थानीय लोगों ने समय पर पहुंचकर मदद की, वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, बस पूरी तरह नष्ट हो गई। घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन यह हादसा एक बड़ी लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस रूट पर अक्सर पुरानी और खराब बसें चलाई जाती हैं, जो बार-बार तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों के लिए असुविधा और खतरा पैदा कर रही हैं। बताया जा रहा है कि रामपुर डिपो में करीब 15 बसें ऐसी हैं, जिनका जीवनकाल पूरा हो चुका है, फिर भी उन्हें ग्रामीण मार्गों पर चलाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने सरकार और परिवहन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इन पुरानी बसों को हटाकर नई बसों को रूट पर लगाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।