➤ प्रोफेसर ममता मोक्ता हुईं हिमाचल लोक सेवा आयोग की नई सदस्य नियुक्त
➤ नियुक्ति अनुच्छेद 316 के तहत, कार्यकाल छह वर्ष या 62 वर्ष आयु तक
➤ मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने आदेश जारी किए
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग (नियुक्ति-II) ने 8 दिसंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी करते हुए प्रोफेसर ममता मोक्ता को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) का नया सदस्य नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 316 के तहत राज्यपाल द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए की गई है।
प्रो. ममता मोक्ता इस समय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में डीन स्टूडेंट वेलफेयर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति छह वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगी, जिसकी गणना वह पदभार ग्रहण करने की तिथि से की जाएगी। हालांकि, यदि वह इससे पहले 62 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेती हैं, तो वही सीमा लागू होगी।
अधिसूचना में यह भी उल्लेख है कि नए सदस्य की सेवा शर्तें HP Public Service Commission (Members) Regulations, 1974 के अनुसार विनियमित की जाएंगी। यह आदेश मुख्य सचिव संजय गुप्ता द्वारा जारी किया गया है और इसे आयोग की कार्यक्षमता तथा प्रशासनिक मजबूती बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।



