Fraudulent Marriage Promise: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ में एक युवती से दुराचार कर उसे गर्भवती करने के मामले में आरोपी इशाक अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने पहले खुद को हिंदू बताकर उससे दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, और जब वह गर्भवती हो गई तो उसे मारपीट करने लगा।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 से एक व्यक्ति उसका पीछा कर रहा था, जिसने अपना नाम ईशु बताया था। उसने मोबाइल पर मैसेज भेजकर बातचीत शुरू की। शुरू में वह स्वयं को हिंदू बताता रहा, लेकिन बाद में पता चला कि उसका असली नाम इशाक अली है।
अगस्त 2024 में युवती के पिता का निधन हो गया, जिससे वह अकेली हो गई थी। इस दौरान आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया और दुराचार किया। जब युवती ने शादी करने को कहा, तो आरोपी मुकर गया और मारपीट करने लगा। बाद में पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा था।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी इशाक अली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।



