- हरोली के ढीलवा गांव में हवाई फायरिंग की घटना – दुकानदार से सामान लेकर पैसे न देने पर युवक ने किया हंगामा।
- बंदूक दिखाकर धमकाया – आरोपी जसविंद्र सिंह उर्फ सोनू ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी और हवा में गोली चलाई।
- पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ा – बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी।
Una Shooting Incident: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली तहसील के ढीलवा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दुकानदार से पैसे मांगने पर युवक ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर लिया है।
घटना की शिकायत वंश सोनी (पुत्र विनोद कुमार, निवासी वार्ड नंबर 01, ढीलवा, तहसील हरोली) ने पुलिस में दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता की घर के साथ किराने की दुकान है।
कैसे हुआ विवाद?
1 मार्च 2025 को रात करीब 8:15 बजे दुकान पर शिकायतकर्ता अपने दादा भोला नाथ के साथ बैठा था। इस दौरान एक ECO वैन दुकान पर सामान लेकर आई थी। उसी वक्त गांव का रहने वाला जसविंद्र सिंह उर्फ सोनू (पुत्र परमजीत सिंह) अपनी सफेद रंग की गाड़ी (HP72D-1331) में कुंगडत की ओर से आया।
सोनू ने बीच सड़क पर अपनी गाड़ी रोकी और ECO वैन के ड्राइवर से बहस करने लगा। इसके बाद वह दुकान में आया और दो ठंडी बोतलें खरीदीं, लेकिन पैसे नहीं दिए। जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगे तो सोनू गाली-गलौज करने लगा और दुकान से बाहर निकल गया।
बंदूक से धमकी और हवाई फायरिंग
सोनू अपनी गाड़ी के पास गया और वहां से एक बंदूक निकालकर दुकानदार को दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, कुछ देर बाद उसने दुकान के बाहर हवा में गोली चला दी। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जसविंद्र सिंह उर्फ सोनू को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे मामलों में कड़ी सजा दी जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।