Follow Us:

बर्फ में कपड़े उतारकर रील, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

➤ बर्फ के बीच शूट रील को देव संस्कृति के खिलाफ बताकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया

➤ एक 9 सेकेंड और एक 27 सेकेंड का वीडियो, लोकेशन मनाली बताई गई

➤ लोक निर्माण मंत्री ने ऐसे कंटेंट पर सख्त कार्रवाई की जरूरत जताई


हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली का नाम जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक रील वीडियो ने बहस छेड़ दी है। वीडियो में एक महिला बर्फ के बीच रील शूट करती नजर आ रही है। इस कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई यूजर्स इसे देव संस्कृति और प्रदेश की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में भी टिप्पणी कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, संबंधित वीडियो 6 दिसंबर 2025 को महिला के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर “मेघारानी-2556” नाम के अकाउंट से मनाली लोकेशन का जिक्र करते हुए दो अलग-अलग वीडियो पोस्ट किए गए। इनमें एक 9 सेकेंड और दूसरा 27 सेकेंड का वीडियो है। 9 सेकेंड वाला वीडियो ज्यादा वायरल हुआ है, जिसे हजारों बार देखा जा चुका है।

27 सेकेंड के वीडियो में महिला एक चट्टान पर खड़ी होकर साड़ी लहराती नजर आती है, जबकि दूसरे वीडियो में बर्फ के बीच शूटिंग का दृश्य है। वीडियो में फिल्मी गीत भी लगाए गए हैं।

इस मामले पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रील और व्यूज के नाम पर अशोभनीय कंटेंट फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

महिला की पहचान और वास्तविक लोकेशन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। प्रोफाइल में केवल ‘India’ लिखा है और अन्य पोस्ट अलग-अलग शहरों में शूट किए गए दिखते हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से किसी आधिकारिक जांच या कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है।