Manali Winter Carnival 2025: मनाली में आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार को माता हिडिंबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर इस पांच दिवसीय महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे। परिधि गृह से माल रोड तक सांस्कृतिक झांकियों का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से आए सांस्कृतिक दल और स्थानीय महिला मंडल अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
कार्निवल के लिए मनाली को भव्य रूप से सजाया गया है। माल रोड पर विशेष सजावट की गई है। मुख्यमंत्री हिडिंबा मंदिर में पूजा के बाद झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद मनुरंगशाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी उपस्थित रहेंगे।
कार्निवल के दौरान विंटर क्वीन और वायस ऑफ कार्निवल प्रतियोगिता खास आकर्षण रहेंगे। सांस्कृतिक संध्या में देश के स्टार कलाकारों और स्थानीय लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रमों का आयोजन मनुरंगशाला और माल रोड दोनों जगहों पर किया जाएगा।
इस वर्ष कार्निवल के दौरान शीतकालीन खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। सोलंगनाला की स्की ढलान पर 22 से 24 जनवरी तक स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग प्रतियोगिताएं होंगी। विंटर गेम्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष लुदर चंद ठाकुर ने बताया कि इन खेलों के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।



