Follow Us:

दोस्त की शादी में जा रहे सेना के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत

➤ मंडी में दर्दनाक हादसा: सेना के दो जवान 600 फुट गहरी खाई में गिरने से मौत
➤ दोस्त की शादी में जा रहे थे दोनों, रास्ते में अचानक कार हुई लापता
➤ दोनों जवानों के शव गाड़ी से बाहर मिले, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की


हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। यह दुर्घटना कटौला के पास हुई, जहां उनकी कार 600 फुट गहरी खाई में जा गिरी। दोनों जवान अपने दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, मृतक नितेश (32) और महेंद्र कुमार (32) अपने दोस्त अमर की शादी में पहुंचने के लिए ब्रेगन गांव जा रहे थे। वे मंडी से दो कारों में निकले थे और हादसा शादी वाले घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले हुआ।

रात करीब 8:15 बजे जब वे दरलोग के पास पहुंचे, तब आगे चल रही कार में बैठे दोस्तों ने देखा कि पीछे आ रही नितेश और महेंद्र की गाड़ी अचानक गायब हो गई। कई बार फोन करने पर कॉल नहीं उठा। कुछ देर बाद एक महिला ने फोन उठाया और बताया कि कार खाई में गिरी हुई है और मोबाइल उसे वहीं जमीन पर मिला है।

दोस्त तुरंत मौके पर लौटे और खाई में उतरकर देखा कि दोनों जवान गाड़ी से बाहर पड़े थे और उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

नितेश, निवासी टारना हिल मंडी, जेएंडके राइफल में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी पूजा, 2 साल का बेटा और माता हैं।

दूसरे मृतक महेंद्र कुमार, निवासी दूसरा खाबू, बल्ह मंडी, के परिवार में 3 साल की बेटी, 6 माह का बेटा, पत्नी और माता–पिता हैं। दोनों एचपी 33 जी 0204 नंबर की किया सोनेट कार में सवार थे।

पुलिस ने कीर्तिमान पुत्र रामेश्वर के बयान पर मामला दर्ज किया है। शवों का पोस्टमॉर्टम जोनल अस्पताल मंडी में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।