हिमाचल

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर मंडी जिला प्रशासन ने कसी कमर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 दिसंबर को मंडी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। दौरे की सफलता को लेकर उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने विभागीय कमेटियां गठित की हैं। ये कमेटियां प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों से जुड़े विभिन्न इंतजाम देखेंगी।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 दिसंबर को मंडी दौरा प्रस्तावित है। वे औद्योगिक निवेश को लेकर ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह और प्रदेश सरकार का चार साल का सफल कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मंडी के पड्डल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।

उपायुक्त ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आयोजन से जुड़े प्रबंधों से लेकर अधिकारियों से विस्तार से विचार विमर्श किया, साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के बाद उन्होंने बताया कि ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर विभागीय कमेटियां गठित की गई हैं। ये कमेटियां दौरे से जुड़े विभिन्न इंतजाम देखेंगी। ये बाहर से आने वाले मेहमानों के ठहरने के प्रबंध, आयोजन स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं, साज सज्जा, विभागों की विकास प्रदर्शनी, वाहनों की आवाजाही और पार्किंग प्लान इत्यादि के इंतजामों को लेकर समन्वय करेंगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, सहायक आयुक्त संजय कुमार सहित जल शक्ति, लोक निर्माण, पर्यटन, विद्युत बोर्ड के साथ साथ अन्य विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े प्रबंधों को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

उल्लेखनीय है कि 27 दिसंबर को होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 100 से अधिक निवेशकों के आने और लगभग 20 हज़ार करोड़ के निवेश की संभावना है। इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को उद्योग निदेशक ने भी पड्डल मैदान का निरीक्षण किया था।

Samachar First

Recent Posts

05 अक्टूबर 2024 का राशिफल: जानें, किसके लिए रहेगा आज का दिन शुभ

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज इच्छित कार्य पूर्ण…

2 hours ago

लापरवाह एनएचएआई काे ग्रामीणों ने दिखाया आइना, किराए पर ली मशीनरी से किया मरम्मत कार्य

  Padhar/Mandi: मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा…

12 hours ago

प्रवासी मजदूर की गला घोट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

  हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज की जाहू पुलिस चौकी के अंतर्गत 26 सितंबर की रात…

12 hours ago

बस से बाइक टकराने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत

  विप्लव सकलानी मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के तरोट में शुक्रवार को एक…

12 hours ago

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

12 hours ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

12 hours ago