हिमाचल

मंडी: मच्छयाल का डबल लेन पुल बनकर ट्रैफिक के लिए तैयार होने के लिए बधाई

मंडी: हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने मच्छयाल का डबल लेन पुल बनकर ट्रैफिक के लिए तैयार होने के लिए अपने जिला परिषद वार्ड और जोगिंदर नगर की समस्त जनता को बधाई दी है। कुशाल भारद्वाज ने आज इस पुल का निरीक्षण किया तथा पुल के बनने के लिए समस्त जनता को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग थी कि मच्छयाल में डबल लेन पुल बनना चाहिए, क्योंकि यह पुल जोगिंदर नगर को मकरीड़ी, लडभड़ोल, धर्मपुर, सरकाघाट, कोटली व पधर तहसीलों से जोड़ता है। पुराना पुल तोड़ने के 9 महीने बाद भी जब नए पुल का काम शुरू नहीं हुआ तो जिला परिषद का सदस्य बनने के बाद उन्होंने इसके निर्माण को जल्दी शुरू करने तथा अस्थाई एंगल आयरन पुल की गली सड़ी लकड़ी बदलने की मांग जिला परिषद के अंदर तथा विभाग व सरकार के समक्ष उठाई।

इसके लिए आज पास के लोगों व किसानों को संगठित कर आंदोलन भी शुरू किया था। जिसके परिणामस्वरूप नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन अस्थाई पुल की लकड़ी बदलने के लिए अधिकारियों, विधायक और तत्कालीन जलशक्ति मंत्री ने साफ मना करते हुए कहा कि लकड़ी के पुलों से ऐसी ही आवाज आती है, इसलिए लकड़ी नहीं बदली जायेगी। इसके बाद मैने टीम ले जाकर जर्जर लकड़ी वाले पुल का निरीक्षण किया तथा स्पष्ट कह दिया कि यदि इस पुल में गली सड़ी लकड़ी के कारण कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर करवाई जायेगी। इसके बारे में जिला परिषद के अंदर और बाहर संघर्ष जारी रखा और इसी संघर्ष के बाद पश्चिम बंगाल से स्पैशल लकड़ी और पुणे से क्लैंप्स मंगवाए गए और सारी पुरानी लकड़ी बदली गई।

पुल निर्माण का जब कुछ हिस्सा बच गया और काम रुक गया तो वर्तमान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया और इसके लिए धनराशि का प्रावधान की घोषणा मंडी में स्वयं मंत्री जी ने की। अब यह पुल बनकर तैयार हुआ है, जिसके लिए मैं समस्त जनता को बधाई देता हूं। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि मुझे आज ही पता चला कि 11 या 12 सितंबर को इसका उद्घाटन रखा गया है। मुझे इस बारे में कोई सूचना विभाग ने उपलब्ध नहीं करवाई है। हालांकि मैं यहां का जिला परिषद सदस्य हूं, लेकिन मुझे उद्घाटन कार्यक्रम की किसी ने न सूचना दी है न ही आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया गया है। मुझे नहीं मालूम कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी किसके निर्देश पर काम करते हैं, लेकिन सबको सीधी राह लाना मुझे बखूबी आता है। फिलहाल मुझे खुशी है कि हमारे निरंतर प्रयासों संघर्ष में जनता से मिले साथ के दवाब के बाद पुल तैयार हुआ है।

कुशाल भारद्वाज ने कहा कि पुल ट्रैफिक के लिए तो तैयार है, लेकिन यदि मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री एक दो दिन में इसके उद्घाटन करने आ रहे हैं तो उद्घाटन के हिसाब से पुल अभी तैयार नहीं है। पुल पर को तारकोल बिछी है वह निश्चित ही 10 दिन में उखड़ जाएगी। इसके अलावा पुल से आगे दोनों तरफ फुटपाथ अभी बना ही नहीं है, पुल पर रंग रोगन भी नहीं हुआ है और न ही रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। फुटपाथ पर रेलिंग भी नहीं लगी है। पुल के ऊपर कोई लाइट भी नहीं लगी है, जबकि यह पुल भीड़ भरे स्थान पर बना है।

Kritika

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

8 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

8 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

8 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

9 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

9 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

11 hours ago