Follow Us:

मंडी: भूकंप से सांसद रामस्वरूप शर्मा के भाई के मकान में आई दरार, सरकार से लगाई मदद की गुहार

पी. चंद |

बीती रात आए भूकंप के झटके जोगिंदर नगर उपमंडल में भी मेहसूस किए गए, जिसका प्रमाण नवगठित ग्राम पंचायत जलपेहड के वार्ड नं 3 के निवासी तरलोक चंद शर्मा के मकान में देखने को मिला। तरलोक चंद शर्मा के अनुसार भूकंप के दौरान ग़नीमत यह रही कि भूकंप के झटके एक बार ही महसूस किए, अगर दूसरी बार फिर से भूकंप के झटके लगते तो उनका घर गिर सकता था। 

बता दें कि तरलोक चंद शर्मा मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा के सगे बड़े भाई हैं। जिनके मकान में इस भूकंप के दौरान रात 10 बजकर 34 मिनट पर कई दरारें आई हैं। इस सारी घटना की जानकारी जलपेहड पंचायत प्रधान द्वारा हल्के के पटवारी और एसडीएम जोगिंदर नगर को दे दी गई है। हालांकि कहीं व्यस्तता के चलते पटवारी घटना स्थल पर नहीं पहुंच सके, परन्तु पंचायत प्रधान प्यार सिंह, उपप्रधान संजीव वालिया और वार्ड सदस्य हरनाम सिंह द्वारा तरलोक चंद शर्मा के घर का मौका किया गया।

पंचायत प्रधान प्यार सिंह और पीड़ित तरलोक चंद शर्मा ने प्रशासन और सरकार से पीड़ित परिवार की यथासंभव सहायता करने की अपील की है।